Home अपना उत्तराखंड विधानसभा सत्र की बदली तारीख, अब देहरादून में 14 जून से होगा...

विधानसभा सत्र की बदली तारीख, अब देहरादून में 14 जून से होगा सत्र का आयोजन ,जानें वजह

168
SHARE

विधानसभा का आगामी सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) के स्थान पर अब 14 जून से देहरादून में होगा। प्रदेश सरकार ने सत्र का स्थान और उसकी तारीख बदल दी है।दरसअल पहले  सरकार ने विधानसभा सत्र गैरसैंण में सात जून से करने का निर्णय किया था। लेकिन अब 14 से देहरादून में सत्र आयोजित होगा . इस परिवर्तन का प्रमुख कारण बीच सत्र में राज्यसभा चुनाव, चारधाम यात्रा पर भारी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की व्यवस्था का दबाव और सभी जिलों में चल रही पुलिस भर्ती को माना जा रहा है।