Home खास ख़बर बीएसएनएल के 75,000 कर्मचारियों ने चुना स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प

बीएसएनएल के 75,000 कर्मचारियों ने चुना स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प

707
SHARE

नई दिल्ली : बीएसएनएल में कुल 1.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं औऱ इनमें से कुल 75,000 कर्मचारी अबतक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का विकल्प चुन चुके हैं।

 दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने बताया कि अबतक 75,000 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिए आवेदन कर चुके हैं। बीएसएनएल में कुल 1.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी का अनुमान है कि करीब 77,000 कर्मचारी इस योजना का विकल्प चुन सकते हैं।

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के प्रभावी तारीख 31 जनवरी 2020 है। पी के पुरवार ने बताया, ”अबतक 70,000 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिये आवेदन किया है। योजना को लेकर कर्मचारियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।”

वीआरएस योजना को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल को व्यापार खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन एक्सचेंज की व्यवस्था सुचारू बनाये रखने और परिवर्तन के दौर को आसान बनाये रखने के लिये उपाय करने को कहा है।

कंपनी की वीआरएस योजना को चुनने के लिए करीब एक लाख कर्मचारी योग्य हैं। जबकि कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या करीब डेढ़ लाख है। कंपनी ने आंतरिक तौर पर लक्ष्य रखा है कि करीब 77,000 कर्मचारी इस विकल्प का चुनाव करेंगे।

दूरसंचार कंपनी की यह योजना हाल ही में लाई गई थी. यह योजना तीन दिसंबर तक खुली रहेगी। बीएसएनएल को उम्मीद है कि 70,000 से 80,000 कर्मचारी वीआरएस योजना को अपनाएंगे और इससे वेतन मद में करीब 7,000 करोड़ रुपये की बचत होगी।

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) भी वीआरएस योजना लेकर आई है। कर्मचारियों के लिये यह योजना भी तीन दिसंबर तक खुली है।