Home अपना उत्तराखंड बिजली विभाग के जेई को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए...

बिजली विभाग के जेई को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

1007
SHARE

लोग अपनी मेहनत से पैसा कमाते हैं और नए काम में लगाना चाहते हैं लेकिन सरकारी महकमे में कुछ अफसर उन्हें जीने नहीं देते। रिश्वतखोरी का एक ऐसा ही काला धब्बा उत्तराखंड़ के काशीपुर के एक जेई पर लगा है। बताया जा रहा है कि चक्की लगाने के लिए विद्युत विभाग के इस जेई ने एक व्यक्ति से 39 हजार रुपये लिए थे। हैरानी की बात तो ये है कि चक्की लगाने की सरकारी फीस केवल नौ हजार रुपये है। आखिरकार इस बातद से परेशान होकर पीड़ित ने विजिलेंस विभाग में शिकायत की थी। शिकायत सही पाई गई और टीम ने छापा मारकर जेई को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सरकारी महकमे में विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। काशीपुर के चांदपुर गांव के रहने वाले हेमेंद्र श्रेष्ठ ने गांव में आटा चक्की लगाई है। जिसके लिए उन्होंने विद्युत विभाग में करीब 22 दिन पहले आठ किलोवाट का विद्युत कनेक्शन लेने के लिए संपर्क किया था।

इस कनेक्शन की फीस सिर्फ 9 हजार है लेकिन जेई राजेंद्र कुमार ने कनेक्शन देने के लिए 39 हजार रुपये मांगे थे। जब जेई ने पैसा कम किया ही नहीं तो हेमेंद्र ने 15 अप्रैल को देहरादून के विजिलेंस ऑफिस में संपर्क किया। यहां से उन्हें एसपी विजिलेंस हल्द्वानी का नंबर मिला। उन्होंने एसपी से इस मामले की शिकायत की। मामले की जांच इंस्पेक्टर अरुण कुमार को सौंपी गई और जांच करने पर मामला सही पाया गया। शुक्रवार का दिन तय हुआ और हेमेन्द्र ने जेई को 20 हजार रुपये देने थे। विजिलेंस इंस्पेक्टर अरुण को इस मामले की जानकारी पहले से ही थी। जेई राजेंद्र रिश्वत लेने के लिए उपखंड कार्यालय पहुंचा था। जैसे ही हेमेंद्र ने जेई को 20 हजार रुपये दिए तो विजिलेंस विभाग की टीम ने जेई को रंगे हाथों दबोच लिया। अब देखना है कि आगे जेई पर क्या कार्रवाई होती है।