Home अंतर्राष्ट्रीय अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो बोले- मोदी है तो मुमकिन है…

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो बोले- मोदी है तो मुमकिन है…

1331
SHARE

वॉशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी नारा अमेरिका को भी भा रहा है. भारत आने को लेकर उत्साहित अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे लगाए. माइक पॉम्पियो ने बुधवार को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के इंडिया आइडियाज सम्मेलन में कहा, ”जैसा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान नारा दिया ‘मोदी है तो मुमकिन है’ या ‘मोदी मेक्स इट पॉसिबल’, मैं भी भारत और अमेरिका के बीच संबंध को आगे बढ़ते देख रहा हूं.”

उन्होंने कहा, “मैं इस महीने के अंत में नई दिल्ली की यात्रा, पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने के लिए बहुत उत्सुक हूं.” अमेरिका के विदेश मंत्री पॉम्पियो 24 से 30 जून तक भारत, श्रीलंका, जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे. इसी दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नए विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.

अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पियो ऐसे समय में भारत का दौरा करेंगे जब हाल ही में अमेरिकी प्रशासन ने भारतीय उत्पादों से सामान्य तरजीही व्यवस्था (जीएसपी) को वापस लेने का फैसला किया है.