Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- मरम्मत कार्य के चलते 28 व 29 जून 2021 को सुबह...

अल्मोड़ा- मरम्मत कार्य के चलते 28 व 29 जून 2021 को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक यह मोटर मार्ग रहेगा बंद..

451
SHARE
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के चलते कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जबकि कई सड़कों पर भूस्खलन के कारण मलबा भी आ रहा है। लोनिवि द्वारा सड़कों की मरम्मत व सड़कों से मलबा हटाने का कार्य भी किया जाता रहा है, जिसके चलते कई बार कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहता है। इस क्रम में अल्मोड़ा जनपद में बरेली-अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग पर भी मरम्मत का कार्य किया जाना है जिसके चलते 28 व 29 जुलाई 2021 को इस रूट पर सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक यातायात बाधित रहेगा।
अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो. नि. वि. अल्मोड़ा विजय कुमार ने बताया कि बरेली-अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग के 4 किमी चौधानपाटा के समीप पूर्व निर्मित स्कपर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सड़क की सतह धॅस रही है, जिस कारण यातायात अवरोध उत्पन्न होने एवं दुर्घटना की आशंका है। इस स्थान पर पूर्व निर्मित क्रास ड्रैनेज के मरम्मत का कार्य दिनॉंक 28 एवं 29 जुलाई, 2021 को किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि दिनॉंक 28 एवं 29 जुलाई, 2021 को प्रातः 06ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक मोटर मार्ग एस0एस0जे0 मेन गेट से लिंक रोड तिराहे तक बन्द किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के रूप में वाहन लिंक रोड-एन0एच0-87 ई-एस0एस0जे. कालेज मार्ग का उपयोग कर सकते है।