Home अपना उत्तराखंड हल्द्वानी के आदित्य ने ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

हल्द्वानी के आदित्य ने ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

789
SHARE

हल्द्वानी: ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में हल्द्वानी के आदित्य बिष्टï ने रजत पदक जीत जिले का नाम रोशन किया है। आदित्य ने अंडर-10 के 40 किलो भार वर्ग में उत्कृष्टï प्रदर्शन कर पदक जीता। दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में हुई इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न प्रांतों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। आदित्य सेंट थेरेसा स्कूल में कक्षा पांचवीं का छात्र है। इस उपलब्धि पर आदित्य की माता अंजू बिष्टï व पिता योगेंद्र सिंह बिष्टï समेत तमाम खेलप्रेमियों ने खुशी जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।