Home उत्तराखंड आज सुबह भूकंप के झटकों से डोली प्रदेश की धरती।

आज सुबह भूकंप के झटकों से डोली प्रदेश की धरती।

1170
SHARE
उत्तराखंड में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले का गोगिना बताया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 बताई जा रही है। सुबह करीब साढ़े बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। कर्णप्रयाग, श्रीनगर, चमोली, पिथौरागढ, बागेश्वर और नैनीताल जिले में महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले का गोगिना क्षेत्र था। गोगिना पिथौरागढ़-बागेश्वर जिले की सीमा का स्थित है। वहीं तड़के भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग खौफजदा हो गए और अपने घरों से निकल आए। बागेश्वर जिले में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचकर सभी आईआरएस टीम को अलर्ट जारी कर दिया गया है, तथा आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं। चमोली जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि सुबह लगभग 6:30 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया।जिले में कहीं से जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन पांच और जोन चार में आता है। राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच में रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं, जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी और अल्मोड़ा जोन चार में आते हैं और देहरादून व टिहरी दोनों पांच और चार जोन में आते हैं।