यहां ग्रामीणों ने पुलिस पर कर दिया पथराव।

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में शराब माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है। आज बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब पकड़ने काशीपुर के गांव रामपुरा गई कुंडेश्वरी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।
मामले में पुलिस ने नौ नामजद समेत करीब 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपियों पर बलवा और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने ग्रामीणों के साथ अभद्रता की थी। जिसे पुलिस ने निराधार बताया है। इसे लेकर कुछ ग्रामीणों ने जांच की मांग भी की है।
एएसपी राजेश भट्ट के अनुसार, पुलिस मुखबिर की सूचना पर वहां पहुंची थी। पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी। लेकिन जैसे ही टीम वहां पहुंची तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिसबल कम होने के कारण उस वक्त टीम जान बचाकर वहां से वापस लौट गई। बाद में एडिशनल एसपी के साथ वहां भारी फोर्स पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे।