उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने छह जुलाई से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षा नियंत्रक द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा अनलॉक-1 में सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जानी थी, इसकी तैयारियां शुरु कर दी गई थी। यह परीक्षाएं 6 जुलाई से शुरु होनी थी लेकिन एमएचआरडी ने 30 जून तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है। इसलिए मुक्त विवि ने फिलहाल परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि लॉकडाउन खुलने के उपरान्त व परिस्थिति अनुकूल होने के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग/उच्च शिक्षा अनुभाग उत्तराखण्ड शासन से जारी किए जाने वाले निर्देशों के क्रम में परीक्षा कार्यक्रम व संबंधित निर्णय तदनुसार अतिशीघ्र जारी किया जाएगा।