उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में 1 जनवरी 2020 से शीतकालीन सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश चल रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश हेतु बिना विलम्ब शुल्क के अंतिम तिथि 15 फरवरी 2020 एवं विलम्ब शुल्क 250 रुपये के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 निर्धारित की गयी थी।
अब विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए प्रवेश को प्रोत्साहित करने के लिए जनवरी सत्र 2020 में विलम्ब शुल्क को समाप्त कर दिया गया है । अत: अब बिना विलम्ब शुल्क के प्रवेश हेतु प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 कर दी गयी है। अब तक प्रवेश लेने से रह गए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uou.ac.in या विश्वविद्यालय के समन्वयक अध्ययन केन्द्रों पर जाकर भी प्रवेश ले सकते हैं।