तीन फरवरी को बिजनौर से अपने मायके उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर आयी महिला की हत्या कर दी गई, कल देर रात उसका शव गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात पुलिस को गन्ने के खेत में महिला का लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव की शिनाख्त की। महिला की पहचान ग्राम मलपुरी निवासी जसवीर कौर 32 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि महिला की शादी दस साल पहले बिजनौर के ग्राम सुवावाला में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। वह तीन फरवरी को अपने मायके रहने के लिए आई थी। सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। जांच के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी।