Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में यहां रहेगा 3 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन।

उत्तराखण्ड में यहां रहेगा 3 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन।

9877
SHARE

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 10 जुलाई शाम 7 बजे तक जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक 402 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से अब भी 167 एक्टिव केस हैं। बीते दिनों जनपद के काशीपुर में एक ही दिन में 20 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। काशीपुर में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आया, जिसके बाद काशीपुर शहर को 3 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इंसिडेंट कमांडर/ संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने आदेश जारी करते हुए काशीपुर में 13 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं।

आदेश में कहा गया है कि काशीपुर में कोविड-19 के पॉजिटिव केसों की संख्या गुणात्मक होने के मद्देऩजर तत्काल प्रभाव से नगर निगम काशीपुर क्षेत्रांतर्गत 11 जुलाई शनिवार के पूर्वाहन 10 बजे से दिनांक 13 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे तक केवल अति आवश्यक सेवाओं को छोडकर सम्पूर्ण बाजार में वाणिज्यिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान सभी को अपने-अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं।दवाईयों, निजी या सरकारी अस्पताल और दुग्ध पदार्थों की दुकानें खुली रहेंगी।