Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड- बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आया ये अपडेट, 243229 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड...

उत्तराखण्ड- बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आया ये अपडेट, 243229 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा…

221
SHARE

उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वर्ष-2022 की परीक्षा में कुल 243229 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनके लिए प्रदेशभर में कुल 1332 परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। परीक्षा को लेकर शिक्षा निदेशालय में आयोजित केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक में शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 41885 एवं चम्पावत में सबसे कम 7806 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

बैठक में शिक्षा निदेशक ने विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा इंतजामों को देख लिया जाए। जिसे जांचने के बाद इस संबंध में शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेजी जाए। शिक्षा निदेशक एवं परिषद की सभापति ने यह भी कहा कि परीक्षा केन्द्रों की सूची सभी जनपदों को उपलब्ध कराई जा रही है। सभी जिले अपने जनपदों के परीक्षा केन्द्रों को जांच लें।

शिक्षा निदेशक ने कहा कि हाईस्कूल के 129700 एवं इंटरमीडिएट में 113529 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश में पौड़ी में सबसे अधिक 185 एवं चम्पावत मं सबसे कम 40 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जबकि प्रदेश में 191 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील एवं 18 अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। स्वकेन्द्र परीक्षा प्रणाली के तहत 17 नवीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।