मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा जनपद के दौरे पर रहेंगे, मुख्यमंत्री देहरादून से हेलीकॉप्टर से सुबह 11:00 बजे आईटीबीपी हेलीपैड बिमौला कोसी पहुंचेंगे। 11:15 बजे हवालबाग में रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 11:45 पर वह हवालबाग में आयोजित दो दिवसीय आजीविका महोत्सव में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
जनपद में पलायन को रोकने व आजीविका सवर्द्वन के लिए हवालबाग में 2 दिवसीय आजीविका महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस महोत्सव में कृषि, उद्यान, पशुपालन, आजीविका विभागों से जुड़े किसानों के लिए वर्कशाप आयोजित की जायेंगी जिसमें गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर, वीपीकेएस के वैज्ञानिकों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ मार्केटिंग व पैकेजिंग की जानकारी दी जायेगी। इस दौरान होम-स्टे व महिला समूहों के लिए भी वर्कशाप का आयोजन किया जायेगा। बैंकों द्वारा ऋण वितरण भी किया जायेगा। इसके साथ-साथ मुख्य विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे जिससे आने वाले लोग लाभान्वित होंगे।