Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड में बंद होगा जहरीली शराब का धंधा, त्रिवेंद्र सरकार ला सकती...

उत्तराखंड में बंद होगा जहरीली शराब का धंधा, त्रिवेंद्र सरकार ला सकती है ‘फांसी’ का कानून

1064
SHARE

कच्ची शराब का कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं है। त्रिवेंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि अवैध शराब की बिक्री करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बच्चों से दुराचार की तर्ज पर उत्तराखंड में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कानून लाया जाएगा। सीएम ने अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए राज्य में अलग कानून बनाने की वकालत की है। बता दें कि उत्तराखंड के रुड़की में कच्ची शराब से लोगों की मौत के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर रहा है, वहीं सरकार अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है। उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन जहरीली शराब से 126 लोगों की मौत का मुद्दा जोर-शोर से उठा। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया, तो वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आरोपियों के साथ सख्ती से पेश आने की बात कही।

सदन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मौजूदा सदन में जहरीली शराब की बिक्री को रोकने के लिए विधेयक लाया जाएगा। इस विधेयक के पास होने के बाद राज्य में जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकेगी। राज्य सरकार इस मामले में ठीक वैसा ही कानून बनाएगी, जैसे नाबालिगों के साथ दरिंदगी करने वालों के खिलाफ है। सब ठीक रहा तो जल्द ही राज्य में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए कड़ा कानून बन जाएगा। सीएम ने कहा कि जहरीली शराब से मौतों का मामला बेहद गंभीर है। जहरीली शराब मामले का खुलासा हो चुका है। एसआईटी और मजिस्ट्रेट जांच के बाद आईजी रेंज के अधिकारी के नेतृत्व में एक और विस्तृत जांच के लिए आयोग बनाया जाएगा। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।