Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड की बेटी ने फतह किया माउंट एवरेस्ट ।

उत्तराखंड की बेटी ने फतह किया माउंट एवरेस्ट ।

1448
SHARE

उत्तराखंड के सोर (पिथौरागढ़) की बेटी शीतल ने आज सुबह एवरेस्ट समिट कर लिया। वह सोमवार को बेस कैंप से एवरेस्ट समिट के लिए निकली थी। यह जानकारी शीतल के कोच एवरेस्ट विजेता धारचूला निवासी योगेश गर्ब्याल ने दी है। उन्होंने बताया कि 15 मई की रात ही शीतल एवरेस्ट की चोटी को फतह के लिए निकल गई थी और आज सुबह उसने चोटी फतह कर ली।

शीतल में है गजब का हौसला
एवरेस्ट समिट के लिए निकलीं शीतल के कोच एवरेस्ट विजेता धारचूला निवासी योगेश गर्ब्याल ने बताया कि शीतल में गजब का हौसला है। बता दें कि शीतल पांच अप्रैल को काठमांडू से एवरेस्ट के बेसकैंप के लिए रवाना हुईं थीं। वह 15 अप्रैल को बेस कैंप पहुंचीं। उन्होंने 12 मई तक बेस कैंप में अन्य पर्वतारोहियों के साथ रॉक क्लाइबिंग का अभ्यास किया।

शीतल के नाम है कंचनजंगा फतह करने का विश्व रिकार्ड
शीतल 2017 में विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा को सबसे कम 22 वर्ष की उम्र में फतह करने का विश्व रिकार्ड बना चुकी हैं। वह कंचनजंगा के साथ ही तमाम चोटियों को फतह कर चुकी हैं। शीतल का परिवार जिला मुख्यालय के नजदीक रहता है। शीतल की इस उपलब्धि से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।