Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, छात्र-छात्राएं यहां देखें अपना रिजल्ट…

उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, छात्र-छात्राएं यहां देखें अपना रिजल्ट…

262
SHARE

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा (10वीं-12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में उत्तराखण्ड परीक्षा परिषद रामनगर द्वारा रिजल्ट जारी किया गया, इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।  विद्यार्थी अपना परीक्षाफल परिषदीय कार्यालय रामनगर की वेबसाइट http://www.ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in में देख सकेंगे।

इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा है, जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशथ 79.74 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा।

हाईस्कूल परीक्षा 2022 का कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा है।

इंटरमीडिएट में प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस.वी.एम.आई.सी. मायापुर हरिद्वार की छात्रा कुमारी दिव्या राजपूत ने परीक्षा में 500 में से 485 कुल 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

एस.पी.वीं.एम.आई.सी. गोपेश्वर चमोली के छात्र अंशुल बहुगुणा ने 500 में से 484 कुल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

विवेकानन्द वी.एम.आई.सी. मण्डलसेरा बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 मे से 483 कुल 96.60 प्रतिशत अंक व आर.एल.एस. चौहान एस.वी.एम.आई.सी. जसपुर ऊधमसिंहनगर के छात्र दर्शित चौहान ने 500 में से 483 कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में जनपद रूद्रप्रयाग 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।

वहीं हाईस्कूल में प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुभाष इण्टर कॉलेज धौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलसवाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 495 कुल 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में विवेकानन्द वी.एम.आई.सी. मण्डलसेरा बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 492 कुल 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा-2022 में जनपद बागेश्वर 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा परिषदीय परीक्षा 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की गई थी। परीक्षा में हाईस्कूल में कुल 129778 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 अप्रैल 2022 से 09 मई 2022 के मध्य सम्पन्न किया गया।