Home खास ख़बर अब घर बैठे हो जाएंगे आधार से जुड़े सारे काम, UIDAI ने...

अब घर बैठे हो जाएंगे आधार से जुड़े सारे काम, UIDAI ने लॉन्च किया mAadhaar ऐप…

713
SHARE

आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड केवल एक दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि पहचान पत्र है। किसी भी वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार बेहद जरूरी है। आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सेवाएं मुहैया कराने के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ट्वीट कर ग्राहकों को अहम जानकारी दी है। अब आधार में बदलाव करवाने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

लॉन्च हुआ नया एप

यूआईडीएआई ने मोबाइल आधार (mAadhaar) का नया एप लॉन्च कर दिया है। इससे जनता को काफी आसानी होगी क्योंकि इस एप में लोगों को कई आधार संबंधी सेवाएं मिलेंगी। इन सेवाओं में आधार डाउनलोड करना, उसका स्टेटस चेक करना, आधार रीप्रिंट के लिए ऑर्डर देना और आधार केंद्र लोकेट (पता मालूम करना) करना आदि शामिल है। एप के जरिए आप बायोमेट्रिक लॉक व अनलॉक करने का विकल्प भी मिलेगा।

mAadhaar ऐप की बड़ी बातें

mAadhaar को Google Play Store या App Store से सबसे पहले डाउनलोड कर लें। ये एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है। डाउनलोड करने के बाद इसको पहली बार इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने आधार कार्ड को इस ऐप में रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको आधार कार्ड बनाते समय दिए गए मोबाइल नंबर के साथ ऐप को रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको ऐप के सबसे ऊपर में दिए गए बैनर में दिए गए ‘रजिस्टर योर आधार’ पर टैप करना होगा।

इस पेज पर टैप करते ही आपको नया विंडो मिलेगा, जिसमें आपको अपने आधार नंबर को दर्ज करना होगा और OTP (वन टाइम पासवर्ड) के लिए इंतजार करना होगा। ओटीपी मिलते ही आप दिए गए विंडो में दर्ज करें। ऐसा करते ही आपका आधार कार्ड ऐप के साथ रजिस्टर हो जाएगा। ध्यान रहे की आपने पुराने ऐप को अपने डिवाइस से अनइंस्टॉल कर दिया हो। साथ ही साथ आप उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो।

मान लीजिए, अगर आपका आधार कार्ड खो गया हो और आप उसका प्रिंट दोबारा लेना चाहते हों तो आप नए आधार एप के जरिए इसके लिए प्रिंट रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। हालांकि, ये तब काम करेगा, जब आप अपने आधार कार्ड को नए ऐप के साथ रजिस्टर कर चुके हों। नए ऐप में आप ये भी देख सकेंगे कि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है या नहीं। आधार कार्ड को दोबारा प्रिंट कराने के लिए आपको Rs 50 का भुगतान करना होगा। पेमेंट करने के बाद ही आपकी ये रिक्वेस्ट पूरी होगी।

नए ऐप के जरिए आप अपने वर्चुअल आधार कार्ड को लोगों या संस्थाओं से शेयर कर सकेंगे। इसके लिए आपकोअपने आधार नंबर बताने की जरूरत नहीं होगी और आपका डाटा सुरक्षित होगा। ऐप में QR कोड दिया होगा, जिससे आप वर्चुअल आईडी क्रिएट करके लोगों से शेयर कर सकेंगे। ये ऑप्शन माई आधार में मिलेगा, जो कि ऐप के सबसे नीचे वाले बार में दिया गया है। वहां आप शो QR कोड या जेनरेट वर्चुअल आईडी वाले ऑप्शन देख सकते हैं।

यही नहीं, नए mAadhaar ऐप में आप अपने आधार कार्ड के ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को भी देख सकते हैं। इससे ये पता लग सकेगा कि आपका आधार कार्ड आपकी अनुमति के बिना कहीं यूज तो नहीं हुआ है, जो कि यूजर प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए बेहतर है।