Home खास ख़बर एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षाओं की तिथि आगे बढाई, अब इस तिथि...

एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षाओं की तिथि आगे बढाई, अब इस तिथि से होगी परीक्षाएं

572
SHARE

राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर यूजीसी-नेट परीक्षा 2020 की तिथियां आगे बढ़ा दी हैं। यह परीक्षाएं 16 सितंबर से 25 सितंबर तक होने वाली थी। लेकिन अब यह परीक्षा 24 सितंबर से आयोजित की होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि इसकी तारीखों और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) की परीक्षाओं की तिथियों में टकराव हो रहा था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 16, 17, 22 और 23 सितंबर को आईसीएआर की परीक्षाएं आयोजित करवाएगी। इसे देखते हुए यूजीसी-नेट 2020 परीक्षा को 24 सितंबर से करवाने का फैसला लिया गया है।