उत्तराखंडखास ख़बरपिथौरागढ़

दुखद- इमली की गुठली गले में फंसने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत…

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जनपद से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, यहां इमली की गुठली एक मासूम के जान की दुश्मन बन गई। इमली खा रही बच्ची के गले में इमली की गुठली फंस गई, और इलाज के लिए हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि थरकोट निवासी अंकिता पुत्री गणेश सिंह शुक्रवार शाम दुकान से इमली खरीद कर खा रही थी। इस दौरान गलती से उसने इमली की गुठली भी निगल ली, जो उसके गले में फंस गई। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने बच्ची की हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन मासूम को हल्द्वानी लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। 8 वर्षीय बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, घटना के बाद से बच्ची के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची की मौत से पूरा गांव भी स्तब्ध है।

Related Articles

Back to top button