Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखंड शासन ने अब इन 3 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में किया...

उत्तराखंड शासन ने अब इन 3 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में किया फेरबदल….

140
SHARE

उत्तराखण्ड शासन ने एक बार फिर 3 आईएएस अधिकारियों की ज़िम्मेदारी में फेरबदल किया है। वरिष्ठ आईएएस अफसर एवं मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडेय गढ़वाल के नए आयुक्त बनाए गए हैं। इसके अलावा दो डीएम के दायित्वों में भी फेरबदल किया गया है।

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को टिहरी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि टिहरी के डीएम सौरभ गहरवार को रुद्रप्रयाग का डीएम बनाया गया है।

गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार तीन महीने के सेवा विस्तार के बाद 30 जून को रिटायर हो गए थे। जिसके बाद विनय शंकर पांडेय को गढ़वाल कमिश्नर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है,  उनके पुराने दायित्व भी यथावत रहेंगे।