उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है। कुलाधिपति व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। प्रो.ओपीएस नेगी को 19 फरवरी 2019 को यूओयू का कुलपति नियुक्त किया गया था। उनका पहला तीन साल का कार्यकाल फरवरी 2022 को पूरा हुआ। तत्कालीन राज्यपाल ने उनके कार्यकाल को 6 माह के लिए बढ़ा दिया। शासन स्तर से यूओयू में नए कुलपति की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया। जिसमें प्रो. नेगी ने फिर से कुलपति पद के लिए आवेदन किया। इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत प्रो. नेगी को 25 जुलाई 2022 से तीन साल अथवा अधिवर्षता आयु पूर्ण होने, जो भी पहले हो तक के लिए कुलपति बनाया गया। 16 जुलाई 2023 को प्रो. नेगी की आयु 65 वर्ष पूरी होने पर उन्हें सेवानिवृत्त होना था। इस बीच कुलाधिपति ने आदेश जारी किया कि प्रो. नेगी कुलपति पद की नियुक्ति की तिथि 25 जुलाई 2022 से अगले आदेश या फिर तीन साल तक की अवधि जो भी पहले हो तक पद पर बने रहेंगे। तीन साल की अवधि 24 जुलाई 2025 को पूरी होगी।