Home अंतर्राष्ट्रीय भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला 5वां टेस्ट मैच कोविड-19...

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला 5वां टेस्ट मैच कोविड-19 के कारण स्थगित…

1189
SHARE

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच को कोविड-19 संक्रमण के कारण रद्द कर दिया गया है। ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुक्रवार से 5वां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना था, लेकिन कैंप में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने के डर से मैच रद्द हो गया है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष, सचिव, ट्रेजरर, और संयुक्त सचिव ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चेयरमैन सीईओ और खिलाड़ियों के बीच विस्तृत परामर्श के बाद फैसला लिया कि आज यह टेस्ट मैच नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ईसीबी के साथ पूरे मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए बातचीत जारी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक खेले गए चार मैचों में भारत 2-1 से आगे था।