
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 बजे तक जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज अब तक 15 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 332 हो गई है। प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 267 हैं। अब तक 58 लोग ठीक हो चुकें हैं, जबकि 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। आज अब तक 2 चमोली जनपद से, देहरादून से 1, हरिद्वार से 3, पौड़ी से 3, पिथौरागढ़ से 1, टिहरी गढ़वाल से 1, ऊधमसिंहनगर से 4 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
प्रदेश में आज 613 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1067 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में अब तक 17315 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं 3522 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
प्रदेश में अब तक अल्मोड़ा जिले से 12, बागेश्वर से 8, चमोली से 11, चम्पावत से 8, देहरादून से 76, हरिद्वार से 17, नैनीताल से 117, पौड़ी से 10, पिथौरागढ़ से 3, रूद्रप्रयाग से 3, टिहरी गढ़वाल में 10, ऊधमसिंहनगर से 47, उत्तरकाशी से 10 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।