टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया गया है। शनिवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं, उनकी नियुक्ति 4 साल के लिए होगी। ऑफिस ऑफ एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर टू द गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ओर से मुख्य सचिव को यह आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक 2012 बैच के आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को 4 साल या अग्रिम आदेश तक प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया गया है। मंगेश घिल्डियाल वर्तमान में टिहरी जिलाधिकारी पद पर तैनात हैं, इससे पहले बागेश्वर व रूद्रप्रयाग जिलाधिकारी रह चुके हैं।