Home उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि...

शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढाई।

1322
SHARE

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 2021 बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र छात्राओं को राहत देते हुए परीक्षा फार्म भरने की तिथि में परिवर्तन करते हुए इसे 10 नवंबर 2020 तक बढा दिया है। पहले यह तिथि संस्थागत छात्र-छात्राओं के 31 जुलाई 2020 तो व्यक्तिगत छात्र छात्राओं के लिए 14 अगस्त 2020 को समाप्त हो चुकी थी। वहीं अब विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी 19 नवंबर तक बढा दिया गया है, पहले यह तिथि 24 अगस्त 2020 निर्धारित की गई थी।

वहीं विद्यालयों द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात जमा करने की तिथि को भी बढा दिया गया है। पहले यह तिथि 14 व 28 अगस्त थी तो अब इसे 25 नवंबर कर दिया गया है। जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करने की तिथि 30 नवंबर 2020 कर दी गई है, तो वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषद कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 4 दिसंबर 2020 कर दी गई है। कोविड-19 के चलते यह व्यवस्था केवल परिषदीय परीक्षा 2021 के लिए लागू की गई है। शिक्षा विभाग के इस फैसले से अब वह छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं जो किसी कारणवश अब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे।