Home अपना उत्तराखंड एसबीआई ने ग्राहकों को किया अलर्ट, भेजे धड़ाधड़ ई-मेल, ध्यान नहीं दिया...

एसबीआई ने ग्राहकों को किया अलर्ट, भेजे धड़ाधड़ ई-मेल, ध्यान नहीं दिया तो खाली हो सकता है खाता

1392
SHARE
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को अलर्ट किया है। एसबीआई ने ग्राहकों को ई-मेल भेजकर सचेत रहने को कहा है।

अभी तक मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड ग्राहकों को दिए जाते थे। इन कार्ड में क्लोनिंग का बड़ा खतरा था। इन कार्ड्स का डाटा कॉपी करके देशभर में तमाम फ्रॉड सामने आए थे।

ग्राहकों के खाते में जमा रकम को सुरक्षित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को 31 दिसंबर से पहले ईएमवी चिप वाले कार्ड जारी करने के निर्देश दिए थे। इन कार्डों का आवंटन जारी है।

एसबीआई ने एक अलर्ट जारी किया

इस बीच, एसबीआई ने एक अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ईएमवी चिप वाले कार्ड का डाटा भी स्कीमर (कार्ड की जानकारी चोरी करने के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीन) से चोरी किया जा सकता है।

लिहाजा, सभी ग्राहकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ ही ऐसी कोई भी घटना होने पर तत्काल बैंक को सूचित करने की सलाह दी गई है। इसके लिए एसबीआई ने अपनी सभी हेल्पलाइन नंबर भी ग्राहकों के साथ साझा किया है।

यह सावधानियां बरतनी होंगी

-अपना कार्ड किसी को भी न दें। न तो किसी कंपनी रिप्रजेंटेटिव को और न ही किसी मित्र को।
-एटीएम में पिन एंटर करते वक्त ऊपर से हाथ जरूर रख लें। ताकि कीबोर्ड के ऊपर अगर कैमरा लगा होगा तो आपका पासवर्ड उसमें रिकॉर्ड नहीं हो।
-अपना कार्ड केवल अपनी उपस्थिति में ही इस्तेमाल करें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

-प्रत्येक ट्रांजेक्शन के बाद अपना कार्ड संभालना न भूलें।
-किसी को भी अपना पिन न बताएं। यहां तक कि एसबीआई के प्रतिनिधि का फोन आने पर भी न बताएं।
-अपना ओटीपी, सीवीवी और नेट बैंकिंग आईडी किसी से शेयर न करें।

अगर कोई गलत ट्रांजेक्शन हो तो यहां सूचित करें

-एसबीआई के कॉल सेंटर में कॉल करें।
-एसबीआई की ई-मेल आईडी customercare@sbicard.com पर ई-मेल करें।
-‘Problem’ लिखकर 9212500888 पर एसएमएस भेजें।
-एसबीआई के ट्वीटर हैंडल @SBICard_Connect पर ट्वीट भी कर सकते हैं।
-अपनी निकटतम एसबीआई शाखा या अपने होम ब्रांच में सूचना दे सकते हैं।