Home अपना उत्तराखंड RSS प्रमुख का आज देहरादून में दूसरा दिन, रिटायर्ड मुख्य सचिवों से...

RSS प्रमुख का आज देहरादून में दूसरा दिन, रिटायर्ड मुख्य सचिवों से करेंगे मुलाकात

996
SHARE
अपने प्रवास के दूसरे दिन आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने पहले दौर में रिटायर्ड मुख्य सचिवों से बात करेंगे। दूसरे दौर में वे इंटर कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात करेंगे। वहीं तीसरे दौर में आरएसएस प्रमुख देहरादून के नगर कार्यकारिणी के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि बीते मंगलवार को मोहन भागवत उत्तराखंड के साहित्यकारों से मिले थे। उनके इस कार्यक्रम में जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट, जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, सुप्रसिद्ध लोक गायिका संगीता धौंडियाल समेत लोक संस्कृति समिति के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
  • 7 फरवरी को डिग्री और पीजी कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए कार्य कर रहे संघ के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
  • 8 फरवरी और अंतिम दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रांत कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संघ के कार्य की समीक्षा करेंगे और मार्गदर्शन देंगे।