Home उत्तराखंड गौरीकुंड में फंसे यात्रियों का एसडीआरएफ द्वारा पहाड़ी मार्ग से किया जा...

गौरीकुंड में फंसे यात्रियों का एसडीआरएफ द्वारा पहाड़ी मार्ग से किया जा रहा रेस्क्यू…

22
SHARE

श्री केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ द्वारा लगातार रेस्क्यू और सर्च अभियान चलाया जा रहा है, आज बुधवार को भी सोनप्रयाग एसडीआरएफ टीम द्वारा सब इंस्पेक्टर अशीष डिमरी के नेतृत्व में गौरीकुंड में फंसे 150 स्थानीय लोगों एवं यात्रियों को पहाड़ी मार्ग से पैदल सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लिनचोली से  एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की 01 सब टीम द्वारा 60 स्थानीय लोगों एवं यात्रियों के समूह को रेस्क्यू किया जा रहा है।

सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर आर्मी द्वारा केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए जो पैदल पुल तैयार किया गया था वह लगातार भारी बारिश के कारण बह गया है। केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के चलते हेली सेवाओं से अब तक रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका है। विपरीत परिस्थितियों के बीच पैदल मार्ग से रेस्क्यू अभियान जारी है।

केदारनाथ धाम में अब भी डेढ़ हजार से अधिक लोग मौजूद हैं, जिसमें कुछ यात्री शामिल हैं। वहीं, अब तक 12 हजार से अधिक यात्रियों को निकाला गया है। वहीं सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर सेना द्वारा बनाए गए पैदल पुल का निर्माण पूरा होने से भी रेस्क्यू एव राहत कार्यों में बड़ी राहत मिली थी, लेकिन आज यह पुलिया बह गई।