उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

गर्मियों में यात्रियों को राहत: देहरादून-लखनऊ के बीच समर स्पेशल ट्रेन शुरू..

रेलवे द्वारा देशभर में विभिन्न रूटों पर चलाई जा रही है समर स्पेशल ट्रेन।

ख़बर को सुनें

गर्मियों की छुट्टियों और बढ़ती यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने देहरादून से लखनऊ के बीच समर स्पेशल ट्रेन (संख्या 04330/04329) की शुरुआत कर दी है। यह ट्रेन सीमित दिनों के लिए चलाई जा रही है, जिससे विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

यह समर स्पेशल ट्रेन पहली बार मंगलवार सुबह 7:50 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हुई। यात्रियों में ट्रेन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, यह ट्रेन 19, 21, 23, 25 और 29 जून को देहरादून से लखनऊ के लिए चलेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन लखनऊ से 18, 20, 22, 24, 26, 28 और 30 जून को देहरादून लौटेगी।

ट्रेन में कुल 17 कोच लगाए गए हैं, जिसमें यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। यह ट्रेन देहरादून से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली और हरदोई जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकती हुई लखनऊ पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर भी यात्रियों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है, क्योंकि गर्मी के सीजन में अक्सर ट्रेनों में जगह मिलना मुश्किल हो जाता है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस समर स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों का दबाव कुछ हद तक कम होगा और उन्हें आरक्षण में राहत मिलेगी। साथ ही, लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए यह ट्रेन एक सुविधाजनक विकल्प साबित होगी।

Related Articles

Back to top button