Home अपना उत्तराखंड नैनीताल रामनगर में अरंड़ी के बीज खाने से 9 बच्चों की तबियत बिगड़ी।

रामनगर में अरंड़ी के बीज खाने से 9 बच्चों की तबियत बिगड़ी।

581
SHARE

रामनगर- ग्राम टांडा मल्लू के कुछ बच्चे जंगल में जलोनी लकड़ी बीनने के लिए गए थे।जंगल मे बच्चों ने अंजाने में अरंडी के पेड़ों पर लगे बीजों को तोड़कर खा लिया। जिससे बच्चों की हालत खराब होने लगी।उन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गए।बच्चे जंगल से दौड़कर अपने अपने घर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को जानकारी दी। इसी बीच कुछ बच्चों के हाथों में मौजूद बीज को महिला ने भी खा लिया।जिससे महिला की भी हालत बिगड़ गई। अरंडी के बीज खाने से गंभीर हुए 9 बच्चों व 1 महिला को उपचार के लिए परिजनों द्वारा तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।जहां मोहम्मद रिहान, मोहम्मद फैजान ,समीर ,सैफ अली, अर्शी ,रेहान ,रिफा, रियाज, अमीना के अलावा अफरोज जहां पत्नी शिफाकत को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां इन सभी का उपचार चल रहा है संयुक्त चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव पुनेठा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।उनका उपचार चल रहा है।