Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा मुख्यमंत्री ने किया अल्मोड़ा जनपद का दौरा

मुख्यमंत्री ने किया अल्मोड़ा जनपद का दौरा

521
SHARE

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक दिवसीय भ्रमण पर अल्मोड़ा पहुंचे। उन्होंने विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थानीय स्तर पर होने वाले उत्पादों के विपणन की उचित व्यवस्था की जाय। पर्वतीय जिलो में विपणन की सम्भावनायें तलाशी जाने की भी बात उन्होंने कही, मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य लोगों को बेहतर सुविधायें प्रदान की जाए, सुविधायें प्रदान कर पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन पर लगाम लगायी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे उद्योगों को स्थापित कर यहां की आर्थिकी को बढाने के प्रयास किये जाय।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष हरेला पर्व के दिन पूरे प्रदेश में एक साथ वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होंने फलदार वृक्षों को रोपने के कार्य को प्राथमिकता देने को कहा। इसके लिए उन्होंने वन विभाग व सम्बन्धित अन्य विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र में मशरूम की खेती से लोगो की आजीविका में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को मशरूम उत्पादन की सम्भवनाओं को भी तलाशने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में होने वाले महोत्सवों में बाहर आने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी के लिए प्रयास किये जाय जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश के लोग भी देखने आए, उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि अल्मोड़ा के संस्कृति के परिपेक्ष्य में एक लोकगीत तैयार किया जाय जिसमें अल्मोड़ा की संस्कृति व यहा की सभ्यता की झलक हो।