Home उत्तराखंड रामनगर- 16 फीट लंबा अजगर देख भागे खेत में काम कर रहे...

रामनगर- 16 फीट लंबा अजगर देख भागे खेत में काम कर रहे मजदूर, सर्प विशेषज्ञों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

609
SHARE

रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में एक 16 फीट का सॉप दिखाई देने से हडकंप मच गया। पीरूमदारा क्षेत्र के सीतापुर टांडा गांव के सुखदेव सिंह मजदूरों के साथ खेत में धान कटाई के लिए गए थे, इस दौरान उन्हें वहां लगभग 15-16 फीट का सांप दिखाई दिया। सांप दिखाई देने से खेत में काम कर रहे मजदूर व अन्य लोग डरे हुए थे। जिसके बाद सुखदेव सिंह नामक युवक ने इसकी सूचना सेव द स्नेक सोसायटी के अध्यक्ष व सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप को दी, सूचना पाकर चन्द्रसेन कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया।

सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप ने बताया कि ग्राम सीतापुर टांडा से सुखदेव सिंह नामक व्यक्ति का फोन उनके पास आया और उन्होंने खेत में विशाल सांप होने की बात बताई। और बताया कि सांप दिखाई देने से खेत में धान काट रहे मजदूर डरे हुए हैं। सूचना के बाद हम तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां हमें करीब 16 फीट का अजगर मिला, जो काफी समय से भूखा प्यासा प्रतीत हो रहा था। हमने उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर अजगर को जंगल वालों को सौंप दिया है। अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू से ग्रामीणों को भी राहत मिली है। क्योंकि अजगर के डर से वहां लोग खेतों में धान कटाई का काम नहीं कर पा रहे थे। अजगर का रेस्क्यू करने वाली टीम में  सर्पविशेषज्ञ विक्की कश्यप व अनुज भी मौजूद रहे।