अपना उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादूनराजनीतिराष्ट्रीय

राहुल गांधी के बाद हरीश रावत का इस्तीफा…

ख़बर को सुनें

राहुल गांधी ने कल ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। अब हरदा यानी उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हरीश रावत ने कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दिया है। हालांकि खबर ये भी है कि अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। फिलहाल उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। हरदा ने लिखा है कि ‘‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार एवं संगठनात्मक कमजोरी के लिए हम पदाधिकारीगण उत्तरदायी हैं। असम में पार्टी द्वारा अपेक्षित स्तर का प्रदर्शन न कर पाने के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूँ। मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व में ही त्यागपत्र दे दिया है। पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने के लिए मेरी स्थिति के लोगों के लिए पद आवश्यक नहीं है मगर प्रेरणा देने वाला नेता आवश्यक है’’।

हरदा ने आगे लिखा है कि ‘‘प्रेरणा देने की क्षमता केवल राहुल गांधी में है, उनके हाथ में बागडोर रहे तो यह संभव है कि हम 2022 में राज्यों में हो रहे चुनाव में वर्तमान स्थिति को बदल सकते हैं’’। आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। देखिए हरदा की फेसबुक पोस्ट

Related Articles

Back to top button