Home राष्ट्रीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे परीक्षा पर चर्चा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे परीक्षा पर चर्चा।

626
SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समय-समय पर देश के विभिन्न मुद्दों पर देश की आमजनता व युवाओं से संवाद करते रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि छात्र तनावमुक्त होकर आगामी बोर्ड एवं प्रवेश परीक्षाएं दें। बातचीत के दौरान पीएम मोदी मूल्यवान सुझाव साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में कुल 2,000 छात्र एवं अध्यापक भाग लेंगे, जिनमें से 1,050 छात्रों का चयन निबंध प्रतियोगिता के जरिए किया गया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, एक बार फिर से हम परीक्षाओं से जुड़े विषयों, खातसौर पर परीक्षा के दौरान कैसे हम खुश रहें और तनावमुक्त रहें पर गहन चर्चा और जानकारी से परिपूर्ण बातचीत करेंगे।मैं आप सभी को परीक्षा पे चर्चा 2020 में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्होंने कहा, परीक्षा पे चर्चा 2020 से पहले लाखों छात्रों, अभिभावकों और बच्चों ने अपने विचार और सलाह दिए हैं जो बहुत ही मूल्यवान हैं और यह परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे परीक्षा की तैयारी, परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद के वक्त के लिए महत्वपूर्ण हैं। उत्तराखण्ड़ से भी 11 छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।