उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में हो सकती है बारिश…

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड में मानसून से पहले की बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि गर्मी से राहत के बाद अब आने वाले दिनों में बारिश परेशानी का सबब बन सकती है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। देहरादून मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 24 से 30 जून तक भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग देहरादून के महानिदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले सप्ताह 27, 28 और 30 जून को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका है, जिसके चलते प्रदेशभर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पहाड़ों पर कहीं हल्का तो कहीं भारी भूस्खलन होने की आशंका है। इससे रास्ते भी प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में खासतौर पर चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को पूर्वानुमान के अनुसार सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। कहीं-कहीं पर नदियों में जलस्तर बढ़ने एवं रास्तों आदि में जलभराव से नुकसान होने की आशंका है।

24 जून से 26 जून तक और 29 जून को कुमाऊं मंडल के चार जिलों नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में हल्का भूस्खलन और पत्थरों के गिरने की आशंका रहेगी। इससे कहीं-कहीं पर रास्ते ब्लॉक हो सकते हैं। कई जगहों पर जलभराव आदि की समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button