
उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी से इसी हफ्ते कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने 28 मई से 30 मई के बीच प्रदेशभर में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया है कि उत्तराखंड में 25 व 26 मई को मौसम शुष्क रहने से गर्मी बढ़ेगी। 27 मई से मौसम बदलने की संभावना है, इस दिन आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 28 मई को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश हो सकती है। बारिश होने से जहां गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं बुआई कर रहे किसानों को भी राहत मिलेगी।