उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

पवनदीप राजन कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसेडर बने…

ख़बर को सुनें

इंडियन आइडल सिंगिंग शो-12 के विनर पवनदीप राजन ने आज सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।
15 अगस्त को हुए इंडियन आइडल के फिनाले में इंडियल आइडल-12 के जीत का ताज पवनदीप राजन के नाम रहा था। पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले है। बचपन से ही पवन को संगीत की शिक्षा घर पर ही मिली है। उनकी नानी कबूतरी देवी उत्तराखंड की जानी मानी फोक गायिका थी। उनके पापा सुरेश राजन कुमाऊं के पॉप्युलर सिंगर हैं, इसलिए पवनदीप को सिंगिंग विरासत में मिली है। पवनदीप राजन की बहन, ज्योतिदीप भी एक सिंगर हैं, पवनदीप ने बचपन से ही तबला बजाना शुरू कर दिया था,उनके इस हुनर को देख पिता सुरेश राजन ने तबला बजाने के लिए मोटिवेट किया।

Related Articles

Back to top button