Home खास ख़बर वजन कम करना है तो पपीता कर सकता है आपकी मदद…

वजन कम करना है तो पपीता कर सकता है आपकी मदद…

835
SHARE

अक्सर लोग बढ़े वजन के कारण परेशान रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं पपीता वजन कम करने में मददगार है।

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो वजन कम ना होने के कारण परेशान रहते हैं तो अब आपको अपनी डायट में थोड़ा बदलाव करना चाहिए। पपीते को अपनी डायट में शामिल करके आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं। पपीता एंटीऑक्सीडेंट और खनिजों से भरपूर होता है और इसमें कैलोरी की मात्रा भी कम होती है। चलिए जानते हैं पपीता और कैसे कर सकता है आपकी वजन कम करने में मदद।

वजन कम करने से अधिक यह महत्वपूर्ण है कि आप शरीर को पोषण देते हुए वजन कम करें। पपीता एक्सट्रा कैलोरी को कम करने में मदद करता है। पपीता शरीर से ना सिर्फ विषाक्त पदार्थों को खत्म करने में मदद करता है बल्कि ये मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करता है, पाचन प्रक्रिया को सुचारू करने के लिए फाइबर की आपूर्ति भी करता है।

कई शोधों में यह भी पाया गया है कि पपीते के बीजों में शरीर की अतिरिक्त वसा को अवशोषित करने से रोकने की क्षमता होती है जिससे वजन बढ़ने और फूलने की समस्या का समाधान होता है। कच्चे या पेस्ट के रूप में ये बीज शरीर की को बेहतर शेप देने में बेहद मददगार होते हैं।

अपने वजन घटाने के प्लान में आप पपीते का सेवन नियमित अंतराल पर करें। आपको सुबह के नाश्ते से, लंच और डिनर में, बेशक थोड़ी मात्रा में लेकिन पपीते का सेवन करना है। आप पपीते को सलाद बनाकर, चाट के रूप में या फिर फल के रूप में भी खा सकते हैं। पपीते का शेक बनाकर पीता भी फायदेमंद है। यही कारण है कि पपीता उन लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है जो थोड़ा हमेशा वजन कम करने के बारे में सोचते हैं।