Home अपना उत्तराखंड पहाडग़ंज में दबंगों का युवक पर हमला…उधार दी नगदी मांगने पर हुआ...

पहाडग़ंज में दबंगों का युवक पर हमला…उधार दी नगदी मांगने पर हुआ विवाद

1001
SHARE

रुद्रपुर: चौकी रम्पुरा क्षेत्र पहाडग़ंज में दबंगों ने एक युवक को घेर कर उससे गाली-गलौज करते हुये धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों को एकत्र होता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। घायल के परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर दी है और उसे उपचार को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक पहाडग़ंज निवासी निशाद पुत्र जुम्मा ने पुलिस को बताया कि उससे एक वर्ष पहले कालोनी ही निवासी एक व्यक्ति ने 2800 रुपये उधार लिये थे और जल्द ही वापस करने का आश्वासन दिया। कई बार रुपये देने को कहा, हर बार रुपये देने को टाल-मटोल करता रहा। आरोप है कि उसने बुधवार को रुपये मांगेे तो उस व्यक्ति ने उससे गाली-गलौज करने लगा। बाद में उसने अपने साथियों को बुला कर उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में उसके गंभीर चोटें आयी हैं। बताया कि हमलावर मौके पर लोगों को एकत्र होता देख उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार को अस्पताल पहुंचाया। निशाद ने पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। समाचार लिखे जाने तक पीडि़त न्याय की गुहार को कोतवाली में ही बैठा था। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि घटना की जांच की जायेगी। जांच में मामला सही पाये जाने पर मुकद्मा दर्ज किया जायेगा। बता दें कि पहाडग़ंज में दो दिन पहले भी दो पक्षों में झगड़ा हुआ है।