अपना उत्तराखंडखास ख़बरधर्म-कर्ममौसम

मित्र पुलिस की मानवता और ममता को एक बार फिर से सलाम ।

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड पुलिस के ऐसे जवानों के लिए दिल में और भी सम्मान पैदा होता है, जो लोगों की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहते हैं। कल रात्रि में लगभग 7 बजे केदारनाथ पैदल मार्ग में घोड़ा पड़ाव पर एक 13 वर्षीय बालक आदित्य जो अपनी माँ व बहिन के साथ यात्रा करने आया था, अपने परिवार से बिछड़ गया था। आदित्य काफी भीगा हुआ था ठंड से कांप रहा था। यह देख कर वहां पर तैनात एसआई अरविन्द बहुगुणा और कांस्टेबल दीपक ममगाईं  उस बालक को अपने साथ चौकी में ले आये और परिवार की तरह आदित्य के कपड़े बदलकर उसको अपने बिस्तर पर सुलाया। तत्पश्चात आदित्य के घरवालों से संपर्क किया जो कि उस समय लिनचोली में थे। 3 घंटे बाद रात्रि में आदित्य की माँ व बहिन ठंड से ठिठुरती चौकी पहुंची। अपने बेटे आदित्य को आराम से सोता देख कर जोरों से रोने लगी जिसपर पुलिस द्वारा महिला का ढांढस बढ़ाया गया। दीपक ममगाईं ने आदित्य के परिजनों को बारिश से भीगे सर को पोंछने के लिए तौलिया और पीने के लिए गरम पानी दिया। अब वहां पर एक नहीं दो माँ थी। एक आदित्य की खुद की माँ करुणा महाजन और दूसरी कर्तव्य परायण और करुणामयी हमारी उत्तराखंड पुलिस।

Related Articles

Back to top button