Home अपना उत्तराखंड रुद्रपुर में चली गोली, एक युवक घायल…

रुद्रपुर में चली गोली, एक युवक घायल…

1079
SHARE

रुद्रपुर: बीती रात काशीपुर रोड एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान हुए विवाद में फायरिंग हो गई। फायरिंग से एक युवक घायल हो गया। घायल को उसके साथी आनन-फानन में कोतवाली लेकर पहुंचे। पुलिस ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गोली चलते ही रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गई। पुलिस ने दो नामजद समेत दो अन्य के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। बरेली के फतेहगंज पश्चिम के कुतरा नगला निवासी हरपाल सिंह ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में कहा कि बुधवार की रात काशीपुर रोड अपनी रसोई रेस्टोरेंट में बरेली के भोजीपुरा निवासी जसवीर सिंह पुत्र लक्खा सिंह, आवास विकास जगतपुरा निवासी हरजीत सिंह पुत्र हजारा सिंह, नानकपुरी टंाडा ईश्वरपुरी शीशगढ़ बरेली निवासी मनदीप सिंह पुत्र हरदीप सिंह, रुद्रपुर सिविल लाइन जनता इंटर कालेज समीप निवासी गुल्लू पुत्र टीटू और दोस्त बगवाड़ा निवासी निवासी इन्द्रपाल के साथ खाना खा रहे थे। इसी दौरान घायल जसवीर की गुल्लू व मनदीप के बीच एक मर्डर को लेकर बहस हो गई। आरोप है कि मनदीप व गुल्लू ने अपने दो साथियों की मदद से जसवीर से मारपीट करनी शुरू कर दी और तमंचे से जसवीर को गोली मार दी। गोली जसवीर के सीने में लगी। जसवीर लहूलुहान होकर गिर गया। तभी गुल्लू,मनदीप अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। घायल जसवीर को कोतवाली लेकर पहुंचे। बाद में जसवीर को उपचार के लिये अमृत अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ सिटी हिमांशु शाह, कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट और एसएसआई कमलेश भट्ट ने अस्पताल पहुंच कर घायल से घटना की जानकारी ली। कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने घायल के साथी हरपाल सिंह की ओर दी गई तहरीर के आधार पर रुद्रपुर जनता इंटर कालेज के समीप निवासी गुल्लू पुत्र टीटू और मनदीप सिंह पुत्र हरदीप निवासी ईश्वरपुर नानकपुरी टंाडा शीशगढ़ बरेली समेत दो अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकद्मा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मनदीप को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है, अन्य की तलाश की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि फायरिंग करने वालों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।