उत्तराखंड में ओमीक्रोन संक्रमण का पहला मामला मिलने के बाद शासन-प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य की सीमाओं एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कोरोना जांच बढ़ाई जाए, और बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार कर सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
वहीं राज्य सरकार ओमिक्रोन संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में नाइट के साथ-साथ अन्य पाबंदियां लगाने पर भी विचार कर रही है। राज्य में ओमिक्रोन का मरीज मिलने के बाद गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधू ने उच्चस्तरीय बैठक ली, बैठक में जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को बीमारी से बचाव और अस्पतालों में इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त ओमीक्रान वेरिएंट के संक्रमण को रोकने से संबंधित सभी पहलुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्त जनपदों को कोविड जांच तथा टीकाकरण हेतु डोर टू डोर सर्वे को तीव्र गति से कराया जाए तथा दिन- प्रतिदिन ओमीक्रोन वैरीएंट के संक्रमण से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम उठाया जाएगा यदि आवश्यकता होगी तो नाइट कर्फ्यू अथवा अन्य प्रतिबंध लगाए जाने पर भी विचार किया जाएगा।