Home खास ख़बर राजस्थान के 8 शहरों में भी लगा नाइट कर्फ्यू, बढ़ते कोरोना संक्रमण...

राजस्थान के 8 शहरों में भी लगा नाइट कर्फ्यू, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला।

764
SHARE

देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है, देश के कई बडे शहरों में दोबारा लॉकडाउन लागू करने जैसी स्थिति सामने आ चुकी है। बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां दिल्ली सरकार के कई खडे कदम उठाए हैं, तो वहीं गुजरात व मध्यप्रदेश सरकार ने भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इस बीच राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना  संक्रमण रोकने के उपायों पर मंथन हुआ जिसमें कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 8 शहरों जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा में नाइट कर्फ्यू लगाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

राजस्थान में शनिवार को 3007 ने मामले दर्ज किए गए थे, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 240676 हो गई है।