Home अपना उत्तराखंड देहरादून नये साल में सरकारी अस्पतालों में इलाज कराना होगा महंगा।

नये साल में सरकारी अस्पतालों में इलाज कराना होगा महंगा।

699
SHARE

उत्तराखण्ड के सरकारी अस्पतालों की बदहाल स्थिति भले ही न सुधरे पर नया साल सरकारी अस्पतालों में होने वाले खर्चो को और ज़्यादा महंगा करने वाला है,नियमानुसार 2020 में यूजर्स चार्ज में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है।राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले दून अस्पताल में इनमें फिलहाल कोई इजाफा नहीं होगा।शहर के जिला अस्पताल (पंडित दीनदयाल उपाध्याय-कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल) की बात करें तो ओपीडी में जांच कराने के लिए रजिस्ट्रेशन का पर्चा 17 रुपये के बजाय अब 25 रुपये में बनेगा। इसी तरह अल्ट्रासाउंड के लिए 518 और एक्स रे के लिए लगभग 200 रुपये देने होंगे।विभिन्न संयुक्त, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी रजिस्ट्रेशन से लेकर भर्ती कराने और अन्य विभिन्न जांचों का खर्च दस फीसदी बढ़ जाएगा।कुल मिलाकर पर्चा बनाने से अस्पताल में भर्ती होने और जांचे करवाने और अस्पताल के प्राइवेट रूम तक सभी कुछ महंगा होने वाला है। इससे दूर दराज से आने वाले मरीजों को खासी दिक्कत होगी।