अपना उत्तराखंडखास ख़बरखेलदेहरादूनब्रेकिंग न्यूज़

नैनीडांडा की बेटी ने किया नाम रोशन, राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

ख़बर को सुनें

नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम भलासारी निवासी अर्पिता ने खेल महाकुंभ के तहत देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया है। क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत और स्थानीय लोगों ने अर्पिता की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी है।

खेल एवं प्रांतीय रक्षक विभाग की ओर से खेल महाकुंभ के तहत 25 से 27 जनवरी तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज, परेड ग्राउंड, मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा रायपुर देहरादून में अंडर-17 बालिका वर्ग की बैडमिंटन की युगल वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें  नैनीडांडा के ग्राम भलासारी की अर्पिता पुत्री राजपाल सिंह नेगी ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया।

वह वर्तमान में बालिका ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल रामनगर में कक्षा-9 में पढ़ रही है। इससे पूर्व अर्पिता ने रामनगर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम एवं नैनीताल में आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल कंडारी ने अर्पिता को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button