प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, साथ ही लगातार हो रही बारिश ने भी जन-जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। कोरोना के साथ भारी बारिश के कारण अन्य चुनौतियां भी सामने आ रही हैं, सरकार लगातार इन चुनौतियों से निपटने के लिए प्रयासरत है। इसी प्रयास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी मंत्री गणों से अपने प्रभार वाले जनपदों का भ्रमण कर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक/समन्वय कर कोरोना वायरस के निरन्तर बढ़ रहे प्रभाव तथा अतिवृष्टि के कारण प्रभावित हो रहे जनजीवन के दृष्टिगत इसका प्रभावी अनुश्रवण किये जाने की अपेक्षा की है।
मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में मंत्री गणों को पत्र भेजकर कहा है कि सभी प्रभारी मंत्रियों द्वारा अपने प्रभार वाले जनपदों का भ्रमण कर कोरोना की रोकथाम एवं अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों की संबन्धित जिलाधिकारियों के साथ गहनता से अनुश्रवण किये जाने से इसमें गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रीगणों से जनपदों में संचालित विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा करने को कहा है। उन्होंने जनपदों के भ्रमण के पश्चात समीक्षा बैठकों की आख्या भी उन्हें उपलब्ध कराने को कहा है।