Home अपना उत्तराखंड मात्र 700 रुपये के लिए छात्रा और उसके दिव्यांग साथी से मारपीट

मात्र 700 रुपये के लिए छात्रा और उसके दिव्यांग साथी से मारपीट

1820
SHARE

देहरादून में राजपुर रोड पर एलएलबी की छात्रा और उसके दिव्यांग साथी से मारपीट की गई। मारपीट का आरोप साथी छात्रा और दो युवकों पर लगाया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। देर शाम तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

जानकारी के अनुसार, मसूरी रोड स्थित एक कॉलेज में एलएलबी के दो छात्राओं के बीच 700 रुपये के लेन-देन का विवाद चल रहा है। बिहार की छात्रा ने गुरुवार को गाजियाबाद निवासी छात्रा को रकम वापस देने के लिए एक कैफे पर बुलाया था। छात्रा अपने दिव्यांग साथी के साथ कैफे पर आई थी।

आरोप है कि रकम वापस करने के बजाय छात्रा ने अन्य दो युवकों की मदद से उसके साथ मारपीट कर दी। समर्थन में आए दिव्यांग छात्र से भी मारपीट कर दी। एसओ नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तहरीर नहीं आई है।