उत्तराखंडउधम सिंह नगरखास ख़बर

अचानक रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस मॉल में नजर आई थाईलैंड की राजकुमारी।

ख़बर को सुनें

थाईलैंड की राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न अपने निजी दौरे पर उत्तराखण्ड आई थी। उत्तराखंड भ्रमण के दौरान थाइलैंड की राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न आज अचानक मॉल पहुंचीं और उन्होंने खुद अपनी पसंदीदा चीजों की खरीदारी की। उन्हें मॉल में ऐसे देखकर सब लोग हैरान रह गए।

दरअसल, राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न को आज पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन सुबह घने कोहरे के कारण उनका विमान नहीं पहुंचा नैनीताल आई थीं। यहां से उन्हें शुक्रवार को पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होना था। तो उन्होंने मॉल घूमने का प्लान बना लिया। राजकुमारी सिरिंधोर्न रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस मॉल पहुंचीं। यहां उन्होंने मॉल में घूमकर खरीदारी की।

मॉल में उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई। उनके साथ दल में पहचे लोगों ने भी खरीदारी की। लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी लेनी चाही, लेकिन सुरक्षा कारणों ने उन्हें फोटो नहीं लेने दी गई।करीब 25 मिनट तक मॉल में घूमने के बाद वे वहां से पंतनगर के लिए रवाना हो गई।

Related Articles

Back to top button