अपना उत्तराखंडअपराधखास ख़बरदेहरादूनराजनीतिविडियो

उत्तराखंड : मां-बहन की गाली देने वाले विधायक पर होगी कठोर कार्रवाई, बलूनी ने दी चेतावनी

ख़बर को सुनें

हाथ में पिस्तौल थामी है, जांघ पर शराब का पैग रखा है और कहा जा रहा है कि उत्तराखंड तो मेरे लौ.. पर रखा है। वाह वाह…वाह वाह…जनता द्वारा चुने गए माननीय हैं ये। जिस राज्य ने विधायक चुना, उसी राज्य के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग? गजब है। नाम है कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन, जिनके लिए उत्तराखंड लौ.. पर रखा हुआ है। भाषा इतनी बदतमीज की शर्म आ जाए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तराखंड की तो छीछालेदर हो ही रही है, साथ ही संकेत मिलने लग गए हैं कि चैंपियन पर बहुत जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी चैंपियन की इस हरकत से बेहद नाराज हैं। उन्होंने साफ चेतावनी दे दी है कि पार्टी में इस तरह की भाषा का प्रयोग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जरूरत है। यानी तय मान लीजिए की बीजेपी जल्द ही विधायक चैंपियन पर बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। आगे पढ़िए और वीडियो भी देखिए

Related Articles

Back to top button